आस्ट्रेलिया ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य को पाना भारतीय टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ। वह 51 रनों से मैच हार गई। मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 ही बना सकी। इसी के साथ आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी। उसका शीर्ष क्रम एक बार फिर चला और शीर्ष पांच बल्लेबाजों ने 50 से ज्यादा का स्कोर किया। स्टीव स्मिथ (104) ने शतक जमाया तो, डेविड वार्नर (83), एरॉन फिंच (60), मार्नस लाबुशैन (70) और ग्लैन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
भारतीय बल्लेबाजों ने तो फिर भी अच्छा किया, लेकिन लक्ष्य इतना विशाल था कि बल्लेबाजों की लाख कोशिश टीम को वहां तक नहीं पहुंचा सकी। कप्तान विराट कोहली (89) की जुझारू पारी के अलावा भारत के लिए लोकेश राहुल (76) ने अर्धशतक जमाया।