Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद भारत ने रचा इतिहास, निशाने पर अफगानिस्तान का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इसी जीत के साथ अब

Advertisement
India Tour of Australia
India Tour of Australia (Indian Team)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Dec 06, 2020 • 06:53 PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी के मैदान पर खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। इसी जीत के साथ अब भारतीय टीम एक अनोखे लिस्ट में शामिल हो चुकी है। यह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की लगातार 9वीं जीत है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
December 06, 2020 • 06:53 PM

भारत टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में चौथे स्थान पर मौजूद है। टी-20 इंटरनेशनल में किसी टीम द्वारा लगातार सबसे जीत हासिल करने का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के नाम है। अफगानिस्तान ने यह सिलसिला साल 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत के साथ किया है औए उन्होंने इस दौरान बांग्लादेश और आयरलैंड जैसी टीमों को हराया।

Trending

अफगानिस्तान की इस जीत का सिलसिला साल 2019 में जिम्बाब्वे के हाथों मिली 7 विकेट की हार के साथ खत्म हुआ। इस लिस्ट में दूसरी टीम भी अफगानिस्तान ही है। साल 2016 में वेस्टइंडीज को हराकर अफगानिस्तान ने अपनी जीत का सिलसला शुरू किया और उन्होंने लगातार 11 जीत हासिल की। साल 2017 में वेस्टइंडीज के हाथों ही हारकर उन्होंने यह सिलसिला खत्म किया।

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान का है। पाकिस्तान की टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में लगातार 9 जीत हासिल की है। उन्होंने साल 2018 से यह सिलसिला शुरू किया था। इसके बाद भारतीय टीम का नंबर आता है जिनके नाम लगातार 9 जीत दर्ज है।

Advertisement

Advertisement