India vs Bangladesh 1st T20I Dream11 Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है जिसका पहला मुकाबला रविवार, 06 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 बजे से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप हार्दिक पांड्या को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। हार्दिक भारत के लिए अब तक 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने देश के लिए 1523 रन और 86 विकेट चटकाए हैं। इतना ही नहीं, टी20 फॉर्मेट में उनके पास कुल 268 मैचों का अनुभव है जिसमें वो 4816 रन और 176 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। हार्दिक आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स देंगे ऐसे में उन्हें कैप्टन बनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप अभिषेक शर्मा को चुन सकते हो। वो 5 टी20 इंटरनेशनल में एक सेंचुरी ठोकते हुए 124 रन बना चुके हैं। उनके नाम 2 इंटरनेशनल विकेट भी दर्ज हैं। टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 109 मैचों में कुल 2795 रन और 34 विकेट चटकाए हैं।