Advertisement

IND vs BAN: भारतीय खिलाड़ियों के जूते साफ कर रहा था रघु, दिल पसीज़ देगी वजह

टीम इंडिया के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु ने दिल जीत लिया है। लाइव मैच के दौरान रघु को हाथ में ब्रश लेकर भारतीय खिलाड़ियों के जूते साफ करते हुए देखा गया जिसकी जमकर सराहना हो रही है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 02, 2022 • 23:27 PM
Cricket Image for Ind Vs Ban Raghu Cleans Shoes Of Indian Players To Prevent Them From Slipping
Cricket Image for Ind Vs Ban Raghu Cleans Shoes Of Indian Players To Prevent Them From Slipping (raghu indian cricket team)
Advertisement

raghu indian cricket team: भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 के 35वें मैच में खिलाड़ियों से ज्यादा भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट रघु ने सुर्खियां बटोरीं। दरअसल, लाइव मैच के दौरान रघु भारतीय खिलाड़ियों के जूते साफ करता हुआ नजर आ रहा था। इसके पीछे की वजह जानकर आपका दिल पसीज जाएगा। दरअसल, बारिश के कारण खेल रुका और जब खेल दोबारा शुरू हुआ तब बारिश की वजह से मैदान गीला हो गया था।

टीम इंडिया के खिलाड़ी गीले मैदान पर फील्डिंग कर रहे थे ऐसे में उनका पैर फिसलने और चोटिल होने का खतरा था। गीले मैदान की मिट्टी जूतों पर चिपकती हैं जिसके बाद पैर फिसलने और गिरकर चोटिल होने का खतरा रहता है। इसी खतरे से भारतीय खिलाड़ियों को बचाने के लिए रघु मैदान के चारों तरफ ब्रश लेकर घूम रहा था।

Trending


यह भी पढ़ें: क्या दिनेश कार्तिक उर्फ DK के साथ हुई बेईमानी? फैंस के रडार पर आया थर्ड अंपायर

रघु को भारतीय खिलाड़ियों के जूते साफ करता हुआ देखा गया। इस घटना की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं अगर मैच की बात करें तो बांग्लादेस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। रोहित शर्मा जल्दी आउट हो गए जिसके बाद केएल राहुल और विराट कोहली ने टीम इंडिया की पारी को संभाला।

यह भी पढ़ें: #Cheating: बारिश के बाद ICC के अंपायर्स ने जानबूझकर जबरदस्ती करके मैच शुरू करवाया

विराट कोहली के नाबाद 64 और केएल राहुल के 50 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 184 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन, बारिश के चलते खेल रुका जिसके बाद बांग्लादेश की टीम को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 16 ओवर में 151 रनों का टारगेट मिला। बांग्लादेश 145 रन ही बना सकी और मुकाबले को 5 रन से हार गई। विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Raghu