Mohammed Shami First Wicket After Return: भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार, 02 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जहां टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 150 रनों से हराकर महाजीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली।
इस मैच में 24 साल के हरफनमौला खिलाड़ी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) तो जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ही लेकिन भारतीय टीम में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने भी अपनी धारदार गेंदबाजी से अंग्रेजों को पस्त कर दिया। शमी ने इस मैच में तीन विकेट लिए और इंजरी के बाद वापसी करते हुए दिखाया कि वो अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी तैयार हैं।
मोहम्मद शमी ने बेन डकेट को गोल्डन डक पर आउट करके 14 महीने बाद अपना पहला इंटरनेशनल विकेट लिया। शमी को उनके पहले ओवर में 17 रन पड़े, लेकिन उन्होंने धमाकेदार वापसी की और अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर डकेट को आउट कर दिया। शमी की गेंद पर हवाई शॉट मारने के चक्कर में डकेट ने अपना विकेट गंवाया।
— rohitkohlirocks@123@ (@21OneTwo34) February 2, 2025