IND vs ENG: 'विकेट स्पिन करने पर ही क्यों रोने लगते है लोग', मोटेरा पिच के बचाव में उतरे ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लॉयन
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी आफ स्पिनर नॉथन लॉयन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच का बचाव किया है। भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी आफ स्पिनर नॉथन लॉयन ने भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की पिच का बचाव किया है।
भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया डे-नाइट टेस्ट मैच भारत ने 10 विकेट से जीत लिया। यह मैच दो ही दिन में खत्म किया और इसके बाद दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटरों ने यह कहना शुरू कर दिया कि यह पिच टेस्ट क्रिकेट के अनुकूल नहीं थी।
Trending
लॉयन ने हालांकि मजाकिया अंदाज में कहा कि वह मोटेरा के पिच क्यूरेटर को सिडनी क्रिकेट ग्राइंड (एसीसीजी) में लाने के बारे में सोच रहे हैं।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लियोन के हवाले से कहा, "मैं पूरी रात इस मैच को देख रहा था। बेहद शानदार था। मैं मोटेरा के पिच क्यूरेटर को सिडनी क्रिकेट ग्राइंड (एसीसीजी) में लाने के बारे में सोच रहा हूं।"
उन्होंने कहा, "हम पूरी दुनिया में सीमिंग विकेटों (तेज गेंदबाजी वाले) पर खेलते हैं और 47, 60 रन पर आउट हो जाते हैं। तब इसे लेकर कोई भी कुछ नहीं कहता है। लेकिन जैसे ही विकेट स्पिन करने लगता है तो दुनियाभर में सभी लोग इस पर रोना शुरू कर देते हैं। मुझे यह बिलकुल समझ नहीं आता है। मुझे यह मनोरंजक लगा।"
उन्होंने साथ ही कहा कि इंग्लैंड इस मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जबकि वह जैक लीच के रूप में एक ही स्पिनर के साथ उतरा।