Advertisement

INDvENG:'आशा करता हूं...', इंग्लैंड ने जीता टॉस तो केविन पीटरसन ने हिंदी में ट्वीट कर कसा तंज

IND vs ENG 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जा रहा है। केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लैंड टीम के टॉस जीतने पर हिंदी में ट्वीट

Advertisement
Cricket Image for Kevin Pietersen Takes A Dig At India After England Wins The Toss
Cricket Image for Kevin Pietersen Takes A Dig At India After England Wins The Toss (Kevin Pietersen (image source: google))
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Feb 24, 2021 • 04:32 PM

IND vs ENG 3rd Test Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (मोटेरा) में खेला जा रहा है। फिलहाल यह सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और यह मैच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। इंग्लैंड की टीम ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
February 24, 2021 • 04:32 PM

इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने इंग्लैंड टीम के टॉस जीतने पर हिंदी में ट्वीट कर टीम इंडिया की चुटकी ली है। केविन पीटरसन ने ट्वीट कर लिखा, ' Oops इंडिया आशा करता हूं कि ये टॉस जीतो मैच जीतो वाला विकेट ना हो।' पीटरसन का यह ट्वीट वायरल हो चुका है और यूजर्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं।

Trending

मालूम हो कि दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चैन्नई की पिच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई थी वहीं पीटरसन ने कहा था कि मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह आराम से मैच जीत जाएगी। क्योंकि इन टर्निंग ट्रैक पर टेस्ट मैच के चौथवें और पाचंवे दिन बल्लेबाजी करना तकरीबन नामुमकिन है।

बता दें कि टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में काफी शानदार शुरुआत की है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैड ने 80 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। डोम सिबले 0 पर आउट हुए वहीं जॉनी बेयरस्टो भी खाता खोलने में कामयाब नहीं हो सके। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने 2 और इशांत और अश्विन ने 1-1 विकेट लिया है।

Advertisement

Advertisement