IND vs ENG: Former Test spinner Dilip Doshi convinced of England team at India Tour (England Cricket Team (Image Source: Google))
भारत के पूर्व टेस्ट स्पिनर दिलीप जोशी ने गुरुवार को कहा कि भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम मेजबान टीम को चौंकाने में सक्षम है।
भारत के पूर्व बल्लेबाज डेविड गॉवर और लंदन स्थित दिग्गज ब्रॉडकास्टर और लेखक आशीष रे के साथ बातचीत के दौरान दोशी ने कहा, भारत दावेदार के रूप में शुरूआत करेगा लेकिन इंग्लिश टीम में उसे चौंकाने की क्षमता है। भारत को दावेदार मानना सिर्फ बातचीत पर आधारित हो सकता है क्योंकि मौजूदा इंग्लिश टीम काफी संतुलित है।
दोशी ने कहा कि जो रूट के नेतृत्व वाली इंग्लैंड टीम श्रीलंका में 2-0 की टेस्ट सीरीज जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी है।