इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट फिलहाल भारत के खिलाफ अपकमिंग टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ रनों का अंबार लगाने के बाद उनका अगला टारगेट मिशन इंडिया है। जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हों और उनको जल्दी आउट करना भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं रहने वाली। बहरहाल जो रूट को कैसे गेंदबाजी करें? उनका विकेट कैसे लें? इन सब सवालों का जवाब पॉल कॉलिंगवुड की बड़ी बेटी केइरा की गेंदबाजी में छिपा है।
गेंद को जज नहीं कर पाए जो रूट: पॉल कॉलिंगवुड ने बड़ी बेटी केइरा और जो रूट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी बेटी टेस्ट क्रिकेट के नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट को क्लीन बोल्ड करती हुई नजर आ रही हैं। केइरा शानदार रनअप के साथ दौड़कर आती हैं और इनस्विंगर गेंद पर जो रूट को क्लीन बोल्ड कर देती हैं।
जो रूट ने किया छोटी बेटी हन्ना को बोल्ड: जो रूट को क्लीन बोल्ड करने के बाद उनके चेहरे की खुशी देखते बनती थी। वहीं जो रूट भी लड़की को शानदार गेंदबाजी के लिए बधाई देते हुए नजर आते हैं। एक अन्य वीडियो में जो रूट कॉलिंगवुड की सबसे छोटी बेटी हन्ना को गेंदबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। इस वीडियो में जो रूट की गेंद पर लड़की क्लीन बोल्ड होती है।