Advertisement

IND vs ENG: टी-20 सीरीज से पहले भारत को बड़ा झटका, टीम के 2 खिलाड़ी फिटनेस टेस्ट में हुए फेल

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इन खिलाड़ियों में राहुल तेवतिया, ईशान किशन, वरूण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल

Advertisement
IND vs ENG Rahul Tewatia fails fitness test ahead of T20I series against England
IND vs ENG Rahul Tewatia fails fitness test ahead of T20I series against England (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Mar 03, 2021 • 01:00 PM

इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में 4 नए खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इन खिलाड़ियों में राहुल तेवतिया, ईशान किशन, वरूण चक्रवर्ती और सूर्यकुमार यादव का नाम शामिल हैं।

Shubham Shah
By Shubham Shah
March 03, 2021 • 01:00 PM

लेकिन अब ऐसा लगता है कि कुछ खिलाड़ियों के लिए यह इंग्लैंड दौरा टेढ़ी खीर साबित होने वाली है और इसका कारण प्रदर्शन नहीं बल्कि फिटनेस टेस्ट होगा।

Trending

खबरों के अनुसार अब वरुण के अलावा राहुत तेवतिया भी फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए है। इन दोनों ही खिलाड़ियों को नेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने के लिए जितनी फिटनेस की जरूरत थी वो इसमें चूक गए हैं।

एक खिलाड़ी को फिटनेस टेस्ट में या फिर 17:1 का मापदंड चाहिए होता है या फिर उन्हें 8.3 मिनट में 2 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है। बीसीसीआई ने पहले ही यह निर्धारित किया है कि भारत के लिए खेलने के लिए कम से कम खिलाड़ी दोनों में से किसी एक टेस्ट को पूरा करे।

हालांकि वरूण चक्रवर्ती और राहुल तेवतिया के लिए अभी कुछ खत्म नहीं हुआ है और उन्हें अपनी फिटनेस साबित करने के लिए एक मौका और दिया जाएगा।

इससे मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा,"यह फिटनेस की क्षमता बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। उन दोनों को एक मौका औऱ मिलेगा।"

बता दें कि इन सभी खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हो रहा है।
 

Advertisement

Advertisement