Cricket Image for IND vs ENG: जीत के हीरो रहे अश्विन ने दर्शकों के नाम किया मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड, (Ravichandran Ashwin (Image Source: Twitter))
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का श्रेय चेपॉक के घरेलू दर्शकों को दिया है।
अश्विन ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के साथ साथ शतकीय पारी भी खेली। उनके इस आलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
अश्विन ने मैच के बाद तमिल में कहा, " मैंने 'चेपक' में इन्हीं स्टैंडों से तब से क्रिकेट देखा जब मैं आठ या नौ साल का था। मेरे पिता मुझे किसी भी टेस्ट मैच के लिए यहां लाते थे और इस मैदान पर खेलने का मौका पाना मेरे लिए सपने जैसा था।"