आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, कब और कहाँ खेला (Image Source: Google)
आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच कल (18 अगस्त) द विलेज, डबलिन जाएगा। चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। हाल ही में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आयरलैंड को अपनी पिछले टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
हेड टू हेड: IRE vs IND
दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है और सभी में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या आयरलैंड अपना खाता खोल पाएगा।