Advertisement
Advertisement
Advertisement

आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, कब और कहाँ खेला जाएगा मैच

आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच कल (18 अगस्त) द विलेज, डबलिन  में खेला जाएगा।

Advertisement
आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, कब और कहाँ खेला
आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 इंटरनेशनल मैच, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, कब और कहाँ खेला (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 17, 2023 • 09:04 PM

आयरलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मैच कल (18 अगस्त) द विलेज, डबलिन  जाएगा। चोट के कारण लंबे समय बाद टीम में वापसी करने वाले मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे। हाल ही में भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आयरलैंड को अपनी पिछले टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 17, 2023 • 09:04 PM

हेड टू हेड: IRE vs IND 

Trending

दोनों टीमों के बीच अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए है और सभी में भारतीय टीम ने बाजी मारी है। ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि क्या आयरलैंड अपना खाता खोल पाएगा। 

टीम न्यूज: IRE vs IND

आयरलैंड (IRE)

आयरलैंड के लिए पारी की शुरुआत अनुभवी एंड्रयू बालबर्नी और कप्तान पॉल स्टर्लिंग करेंगे। दोनों बल्लेबाज टीम को अच्छी शुरुआत देने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, नील रॉक पर अच्छा प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। हाल ही में इन खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए बड़ी टीमों को परेशानी में डाला है। आयरलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मार्क अडायर,जोशुआ लिटिल अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे ताकि टीम को जीत मिल सके। इन दोनों ने पहले भी कई मौकों पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है। 

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए आयरलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: एंड्रयू बालबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, नील रॉक, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेंजामिन व्हाइट

भारत (IND)

भारतीय टीम को अगर आयरलैंड को उन्हीं के घर में मात देनी है तो सलामी बल्लेबाजों ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल को अच्छी शुरुआत देनी होगी। मिडिल आर्डर में तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह और संजू सैमसन टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। तिलक इस समय अच्छी फॉर्म में है और वो अपनी इसी फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे। वहीं आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह अपने डेब्यू मैच में बल्ले से योगदान देने के लिए उतावले होंगे। संजू को अपने आपको यहाँ साबित करना होगा और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा यदि वो टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते है। गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह के कंधों पर होगी। 

पहले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा (सी), प्रसिद्ध कृष्णा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। 

IRE vs IND मैच डिटेल्स

स्थान: द विलेज, डबलिन 

दिनांक और समय: 18 अगस्त  शाम 07:30 बजे

लाइव स्ट्रीमिंग: जियो सिनेमा 

पिच रिपोर्ट: IRE vs IND 

Also Read: Cricket History

डबलिन की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को फायदा मिलने की संभावना है, लेकिन उसके बाद बल्लेबाजों के हावी होने की उम्मीद है। टॉस ज्यादा मायने नहीं रखेगा और 180 इस सतह पर एक अच्छा स्कोर होगा।

Advertisement

Advertisement