एजाज पटेल: हैडिंग के लिए कोई शब्द नहीं है
IND vs NZ 2nd Test: भारतीय मूल के कीवी लेग स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एजाज पटेल ने 10
IND vs NZ 2nd Test: भारतीय मूल के कीवी लेग स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इतिहास रच दिया है। भारत के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एजाज पटेल ने टीम इंडिया की पहली पारी के सभी 10 विकेट झटके और करिश्मा कर दिया। एजाज पटेल ने मोहम्मद सिराज का विकेट झटकते ही यह रिकॉर्ड अपने नाम किया।
एजाज पटेल से पहले यह कारनामा टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले और इंग्लिश गेंदबाज जिम लेकर ने किया था। एज़ाज़ पटेल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक इनिंग में 10 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 53 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। वहीं अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।
Trending
अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में 74 रन देकर 10 विकेट चटकाए थे। एजाज ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडन डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल करते हुए इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कर लिया।
Ajaz Patel becomes the third player in Test history to take all 10 wickets in an innings. 10-119 as India bowled out for 325.
— Christy Doran (@ChristypDoran) December 4, 2021
The Mumbai-born New Zealander completes the feat on home soil #INDvzNZ https://t.co/Oijzb4eJJk pic.twitter.com/BrnMmvQUnr
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं अगर इस मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए मंयक अग्रवाल ने शानदार 150 रनों की पारी खेली जिसके बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए। वहीं अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए।