India vs New Zealand 3rd T20I, Dream 11 Team
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला भारत ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। इस मैच में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) पर दांव खेला जा सकता है। SKY ने अब तक 45 टी20 पारियों में कुल 1651 रन जड़े हैं। उनके नाम फटाफट फॉर्मेट में कुल 3 शतक दर्ज हैं।
इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव के बैट से ही सबसे ज्यादा (73) रन निकले हैं। लखनऊ की बॉलिंग फ्रेंडली पिच पर उन्होंने संभलकर बल्लेबाज़ी करके टीम को जीत दिलवाई थी। इस सीरीज में अब तक ऑलराउंडर ने खूब पॉइंट्स दिलवाए हैं, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ऑलराउंडर अपनी टीम में शामिल करें। डेवोन कॉनवे अच्छी फॉर्म में हैं, ऐसे में उन्हें भी कप्तान या उपकप्तान के तौर पर चुना जा सकता है।
