IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के पहली पारी के 325 रन के जवाब में न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और एक के बाद एक उसके विकेट गिरते गए। न्यूजीलैंड की पूरी पारी महज 62 रनों पर सिमट गई।
इस मैच के दौरान मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआती स्पैल में ही न्यूजीलैंड टीम के 3 विकेट चटकाकर उन्हें बैकफुट पर ला दिया। वहीं उनके इन 3 विकेटों में न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लेथम का विकेट सबसे महत्वपूर्ण विकेटों में से एक था। टॉम लेथम विराट कोहली द्वारा रचे गए चक्रव्यूह में फंस गए थे।
पहले टेस्ट मैच के बाद लोगों के मन में यह सवाल था कि भारतीय गेंदबाजों ने टॉम लेथम को कई बाउंसर क्यों नहीं डाली। यही बात शायद कोहली के दिमाग में थी जिसके चलते उन्होंने गेंदबाज के साथ मिलकर चक्रव्यूह की रचना की। कोहली द्वारा रचे गए चक्रव्यूह को सिराज द्वारा अच्छी तरह से निष्पादित किया गया और लेथम श्रेयस अय्यर के हाथों लपके गए।
People were asking "Why not many bouncers to Latham in the first Test" and the second Test Latham got out with a perfect short ball - perfect planning by Kohli and well executed by Siraj.#INDvzNZ pic.twitter.com/pAuxU1NBua
— Dilip Singh Rathour (@dilipsrathour) December 4, 2021