Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: मोहम्मद सिराज की ताल पर नाचे रॉस टेलर, उखड़ गया स्टंप

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सामने उसका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma December 04, 2021 • 14:28 PM
Cricket Image for Ind Vs Nz Outstanding Seam From Mohammed Siraj To Dismiss Ross Taylor Watch Video
Cricket Image for Ind Vs Nz Outstanding Seam From Mohammed Siraj To Dismiss Ross Taylor Watch Video (IND vs NZ)
Advertisement

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया की पहली पारी 325 रनों पर सिमट गई। जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद ही खराब रही और टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सामने उसका टॉप ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।

मोहम्मद सिराज ने अपने शुरुआती स्पैल में ही न्यूजीलैंड टीम के 3 विकेट चटका दिए। वहीं उनके इन 3 विकेटों में सबसे महत्वपूर्ण विकेट दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर का था। रॉस टेलर सिराज की अंदर आती गेंद को खेलने में पूरी तरह से चूक गए और क्लीन बोल्ड हो गए। टेलर को एक पल के लिए यकीन ही नहीं हुआ कि उनके साथ क्या हुआ है।

Trending


यह वाक्या 6वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ था। इस विकेट से पहले सिराज ने टॉम लेथम और विल यंग को चलता किया था। वहीं अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में मंयक अग्रवाल ने शानदार 150 रनों की पारी खेली।

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

वहीं अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा और 52 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने 47.5 ओवर की गेंदबाजी की और 12 ओवर मेडन डालते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किए। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 29 रन बना लिए हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement