IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की यह लगातार दूसरी शर्मनाक हार है। भारत को मिली इस हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है। शोएब अख्तर ने कहा है कि हो सकता है टीम इंडिया अफगानिस्तान के खिलाफ भी हार जाए।
जी न्यूज के एक शो पर बोलते हुए शोएब अख्तर ने कहा, 'मुझे इस बात की फिक्र नहीं है कि आप न्यूजीलैंड से हार गए हैं। मुझे तो फिक्र है कि अब आप अपनी इज्जत बचाएं अफगानिस्तान के खिलाफ। अफगानिस्तान आपके पल्ले पड़ जाएगा और अगर वो टॉस जीत गए अबुधाबी में तो वहां पर वो स्पिन कर करके मार देंगे आपको।'
शोएब अख्तर ने आगे कहा, 'अफगानिस्तान का कुछ पता नहीं लगता है अगर वो चेज करने पर आए तो आपकी दुर्गति कर देंगे। आपको अब कमरे में बैठकर सोचना होगा कि क्रिकेट इंस्टाग्राम पर खेलनी है या फिर ग्राउंड में खेलनी है। आपको कट फॉर रोल प्लेयर चाहिए ऐसे प्लेयर नहीं चाहिए जो भागना, मारना तोड़ना ही करते रहें।'