India vs New Zealand: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैंचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए श्रेयस अय्यर ने एक बार फिर निराश किया। 21 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद बैटिंग करने आए श्रेयस अय्यर पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए।
हालांकि, श्रेयस अय्यर जिस तरह से आउट हुए उसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। श्रेयस अय्यर की कमजोरी जगजाहिर हो चुकी है कि ये खिलाड़ी छोटी गेंद के सामने स्ट्रगल करते हुए नजर आते हैं। न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने श्रेयस अय्यर की इस कमी का बखूबी फायदा उठाते हुए उनका विकेट लिया।
टिम साउथी ने श्रेयस अय्यर को पहली ही गेंद शॉर्ट बॉल फेंकी जिसे वो थर्ड मैन कि दिशा में खेलने के चक्कर में चलते बने। नीशम ने श्रेयस अय्यर का कैच पकड़ा था। इससे पहले दूसरे टी20 मुकाबले में भी श्रेयस अय्यर फ्लॉप रहे थे और महज 13 रन बनाकर आउट हुए।
Shreyas iyer and short ball beautiful love story..
— abi (@abitweetsabi) November 22, 2022
Golden duck for iyer... #NZvsIND #INDvsNZlivestreaming #AmazonPrime pic.twitter.com/A0ck60BmKZ