India vs New Zealand: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक और शतक जड़ते हुए बल्ले से अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। शुभमन गिल ने 112 रनों की पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े। शुभमन गिल की बल्लेबाजी में खास बात ये रही कि उन्होंने आईपीएल में अपने पूर्व टीम के साथी खिलाड़ी लॉकी फर्ग्यूसन (Lockie Ferguson) की जमकर कुटाई की। शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर में 5 बाउंड्री के साथ कुल मुलाकर 22 रन बनाए।
लॉकी फर्ग्यूसन के ओवर की पहली गेंद पर चौका जड़ने के बाद शुभमन गिल ने दूसरी गेंद डॉट खेली। इसके बाद ओवर की बाकी बची 4 गेंदों पर शुभमन गिल ने 4,4,6,4 रन जड़कर रफ्तार के सौदागार की जमकर कुटाई कर दी। इसी ओवर में शुभमन गिल ने लॉकी फर्ग्यूसन को फ्लैट-सिक्स जड़ा था जिसपर कप्तान रोहित शर्मा से मिलियन-डॉलर का रिएक्शन भी आया।
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) January 24, 2023
लॉकी फर्ग्यूसन की शायद ही कभी किसी बल्लेबाज ने इस तरह से कुटाई की हो जिस तरह से युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने उनपर हमला बोला। बता दें कि शुभमन गिल के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी ब्रेसवेल की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने से पहले 85 गेंदों पर 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 9 चौके और 6 छक्के निकले।
.@ImRo45 reaction says it all pic.twitter.com/NVf0w3BWC3
— Deeksha Singh(@Introvert__077) January 24, 2023