Arshdeep Singh Unwanted Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला (IND vs SA 2nd T20) गुरुवार, 11 दिसंबर को मुल्लांपुर में खेला जा रहा है जहां मेजबान टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) बेहद ही बेरंग नज़र आए। आलम ये रहा कि उन्होंने अपने एक ओवर में पूरे 13 बॉल डाले जिसके कारण उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये घटना साउथ अफ्रीका की इनिंग के 11वें ओवर में घटी। यहां अर्शदीप सिंह भारतीय टीम के लिए अपने कोटे का तीसरा ओवर डालने आए थे जिसमें वो अपनी लाइन लेंथ से जूझते रह गए। 26 साल के अर्शदीप मैदान पर इतना संघर्ष कर रहे थे कि उन्होंने ओवर में पूरे 7 वाइड गेंद डाले और इस तरह कुल 13 बॉल के साथ अपना ओवर पूरा किया।
इसी के साथ अब अर्शदीप सिंह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा बॉल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर चुके हैं। इतना ही नहीं, वो एक पूर्ण सदस्य देश के खिलाड़ी के तौर पर टी20 इंटरनेशनल में सबसे लंबा ओवर डालने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने इस शर्मनाक रिकॉर्ड लिस्ट में अफगानिस्तान के नवीन उल हक की बराबरी की है जिन्होंने साल 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 13 बॉल का ओवर डाला था।