भारत का साउथ अफ्रीका दौरा जल्द ही शुरू होने वाला है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है, यहां भारतीय टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। भारतीय टीम ने आज तक साउथ अफ्रीका की जमी पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, ऐसे में इस बार भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज को जीतकर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत दर्ज करना चाहेगी। यहीं वजह है भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना पसंद करेगी। ऐसे में हम आपको बताएंगे उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो साउथ अफ्रीका दौरे पर गए तो है, लेकिन शायद ही उन्हे खेलने का मौका मिल सके।
#प्रियांक पंचाल
भारतीय टीम के हिटमैन यानि रोहत शर्मा चोट के कारण साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो गए है, जिस वजह से इंडिया ए के कप्तान प्रियांक पंचाल को भारतीय टीम में जगह मिली है। प्रियांक पंचाल एक उभरते और अनुभवी खिलाड़ी है, वो 100 फस्ट क्लास मैच खेल चुके हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका सीरीज में शायद ही मौका मिले क्योंकि भारतीय टीम में केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मौजूद है। भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाली जोड़ी में यहीं दो बल्लेबाजी पहली पसंद होंगे। इसलिए प्रियांक पंचाल शायद ही दौरे के किसी मैच में खेलते नजर आए।