शिखर धवन ()
13 दिसंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे में भारत की टीम मजबूत स्थिती में पहुंच गई है। ये खबर लिखे जाने तक भारत की टीम एक विकेट पर 29 ओवर में एक विकेट पर 165 रन बना लिए हैं। लाइव स्कोर
इस समय रोहित शर्मा 69 रन और श्रेयस अय्यर 25 रन बनाकर खेल रहे हैं। शिखर धवन 68 रन बनाकर सचिथा पाथिराना का शिकार बने। शिखर धवन ने अपने वनडे करियर का 23वां अर्धशतक जमाया। PHOTOS: देखें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की अनदेखी तस्वीरें
अपने 68 रन की पारी में धवन ने 9 चौके जमाए। जिस अंदाज में शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे उससे यह प्रतित हो रहा था कि धवन आज अपने वनडे करियर का 12वां शतक जड़ देगें लेकिन सचिथा पाथिराना ने धवन की उम्मीद पर पानी फेर दिया।