Advertisement
Advertisement
Advertisement

IND vs SL 2nd T20I: भारत बनाम श्रीलंका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat January 04, 2023 • 15:19 PM
Cricket Image for IND vs SL 2nd T20I: भारत बनाम श्रीलंका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू
Cricket Image for IND vs SL 2nd T20I: भारत बनाम श्रीलंका, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू (IND vs SL)
Advertisement

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। यह मैच ब्लू आर्मी ने 2 रनों से जीता। सीरीज का दूसरा मैच गुरुवार (5 जनवरी) को खेला जाएगा।

IND vs SL 2nd T20I: Match Preview

Trending


टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर फेल हुआ। टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर रहे शुभमन गिल महज़ 7 रन बनाकर आउट हुए। स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव भी कुछ कमाल नहीं कर सके और वह भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। संजू सैमसन पर सभी की निगाहें थी, लेकिन वह मौका नहीं भुना सके और 6 गेंदों पर 5 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि ईशान किशन (37), दीपक हुड्डा (41), अक्षर पटेल (31), और कप्तान हार्दिक पांड्या (29) की पारियों के दम पर भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 162 रन बनाए।

भारतीय गेंदबाज़ी की बात करें तो 24 वर्षीय युवा गन गेंदबाज़ ने वानखेड़े के मैदान पर तबाही मचाई। शिवम मावी ने 4 ओवर में 22 रन देकर श्रीलंका के चार विकेट चटकाए। वह गन गेंदबाज़ उमरान मलिक ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट हासिल किये, लेकिन इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 10.25 का रहा। हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल को सफलता नहीं मिली।

श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर भी फ्लॉप रहा। पथुम निसांका (01), धनंजया डी सिल्वा (08). चरिथ असलंका (12), और भानुका राजपक्षे (10) सस्ते में आउट हुए। लेकिन इसके बाद कप्तान दासुन शनाका ने टीम को संभाला और 27 गेंदों पर 45 रन ठोके दिये। वानिन्दु हसरंगा ने भी अपने बल्ले का दम दिखाया और 10 गेंदों पर 21 रनों की पारी खेली। आखिरी पलों में चमिका करुणारत्ने ने तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलवाने की खूब कोशिश की, लेकिन ऐसा हो ना सका। करुणारत्ने ने 16 गेंदों पर 23 रन ठोके।

मेहमान टीम के गेंदबाज़ों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कसून रजिता के अलावा सभी गेंदबाज़ों ने विकेट हासिल किये। महीश थीक्षाना और वानिन्दु हसरंगा की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाज़ संघर्ष करते दिखे।

IND vs SL 2nd T20I: Match Details

दिन – गुरुवार, जनवरी 05, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार शाम 07:00 बजे
वेन्यू – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे

Today's Match Prediction: Who will win today's cricket match? IND vs SL 2nd T20I

भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 2 रनों से जीता है। इंडियन टीम श्रीलंका से बेहतर नज़र आ रही है। दूसरे मैच में भी वह फेवरेट रहेगी।

IND vs SL Head-to-Head

कुल – 27
भारत -18
श्रीलंका – 08
बेनतीजा - 01

IND vs SL 2nd T20I: Where to Watch?

भारत श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित की जाएगी। क्रिकेट फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी गेम को इन्जॉय कर सकते हैं।

IND vs SL 2nd T20I Team News

भारत – अर्शदीप सिंह ने चोटिल होने के कारण पहला मुकाबला मिस किया था, लेकिन वह दूसरे मैच में वापसी कर सकते हैं। संजू सैमसन घुटने की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह जितेश शर्मा को टीम के साथ जोड़ा गया है।

IND vs SL 2nd T20I Probable Playing XI

भारत - ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी/ऋतुराज गायकवाड़, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह/हर्षल पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका - पाथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, लाहिरू कुमारा, दिलशान मदुशंका

IND vs SL 2nd T20I Fantasy XI

विकेटकीपर - कुसल मेंडिस, ईशान किशन
बल्लेबाज - सूर्यकुमार यादव (कप्तान), दीपक हुड्डा, पथुम निसांका
ऑलराउंडर - हार्दिक पांड्या, वानिन्दु हसरंगा (उपकप्तान), दसुन शंनाका
गेंदबाज - उमरान मलिक, शिवम मावी, दिलशान मदुशंका

Also Read: SA20, 2023 - Squads & Schedule

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।
 


Cricket Scorecard

Advertisement