Shreyas Iyer: भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कठिन हालातों में दमदार बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक अंदाज में 92 रन बनाए वहीं जब उन्होंने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया तब उन्हें हेल्मेट उतारकर ऐसे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया कि मानो उन्होंने शतक लगा लिया हो। श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में सेलिब्रेट क्यों किया? इस सवाल का जवाब केकेआर के कप्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिया था।
श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं जब भी मैदान पर होता हूं तब केवल टीम के बारे में सोचता हूं और टीम के लिए ही खेलता हूं। मैं खुदके लिए नहीं खेलता हूं। मेरे टीममेट, कैप्टन और कोच मुझे सपोर्ट करते हैं मेरे लिए यही बात मायने रखती है। शतक से चूकना नहीं।'
