Advertisement

50 रन बनाने के बाद 100 रन की तरह सेलिब्रेट क्यों किया? श्रेयस अय्यर ने दिया जवाब

Shreyas Iyer ने भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुए महज 98 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली। फिफ्टी बनाने के बाद श्रेयस अय्यर ने शतक की तरह

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Sl 2nd Test Shreyas Iyer India Vs Sri Lanka
Cricket Image for Ind Vs Sl 2nd Test Shreyas Iyer India Vs Sri Lanka (Shreyas Iyer Test)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Mar 13, 2022 • 05:31 PM

Shreyas Iyer: भारत और श्रीलंका (IND vs SL 2nd Test) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने आए युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने कठिन हालातों में दमदार बल्लेबाजी की। श्रेयस अय्यर ने विस्फोटक अंदाज में 92 रन बनाए वहीं जब उन्होंने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया तब उन्हें हेल्मेट उतारकर ऐसे सेलिब्रेट करते हुए देखा गया कि मानो उन्होंने शतक लगा लिया हो। श्रेयस अय्यर ने इस अंदाज में सेलिब्रेट क्यों किया? इस सवाल का जवाब केकेआर के कप्तान ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद दिया था।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
March 13, 2022 • 05:31 PM

श्रेयस अय्यर ने कहा, 'मैं जब भी मैदान पर होता हूं तब केवल टीम के बारे में सोचता हूं और टीम के लिए ही खेलता हूं। मैं खुदके लिए नहीं खेलता हूं। मेरे टीममेट, कैप्टन और कोच मुझे सपोर्ट करते हैं मेरे लिए यही बात मायने रखती है। शतक से चूकना नहीं।'

Trending

श्रेयस अय्यर ने आगे कहा, 'मैं इस बात पर विश्वास करता हूं कि ये अर्धशतक भी किसी शतक से कम नहीं था। यही वजह है जब मैंने फिफ्टी बनाई तब भी शतक के जैसा ही जश्न मनाया था। मैं शतक से चूक गया मुझे इस बात का पछतावा नहीं है।'

बता दें कि टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रेयस अय्यर के शानदार 92 रनों की पारी के बदौलत 252 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में श्रीलंका की टीम 109 रनों पर ऑलआउट हो गई। जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए हैं। भारत की इस मैच में बढ़त 250 रनों से ज्यादा की हो गई है।

यह भी पढ़ें: 'टोपी संभल नहीं रही टीम कैसे संभालेगा', रोहित शर्मा के सिर से 2 बार खिसकी टोपी

Advertisement

Advertisement