IND vs SL 3rd T20I: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 7 दिसंबर (शनिवार) को राजकोट में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अब तक सीरीज में 1-1 मैच जीता है, ऐसे में जो भी राजकोट में जीत दर्ज करेगा वही सीरीज भी अपने नाम कर लेगा। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या को कुछ बड़े फैसले लेने होंगे। दरअसल, पिछले मुकाबले में भारतीय गेंदबाज़ों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था ऐसे में टीम में कुछ बदलाव हो सकते हैं।
अर्शदीप सिंह का कट सकता है पत्ता: पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने लंबे समय के बाद चोट से उभरकर वापसी की थी। लेकिन यह मुकाबला उनके लिए बुरे सपने जैसा रहा। मैच में उन्होंने एक या दो नहीं बल्कि पांच नो बॉल किये जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। मैच के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने साफ किया था कि अर्शदीप को अपनी गलती में सुधार करना होगा।

