India vs Sri Lanka 2nd Test: रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन धनंजय डी सिल्वा (1) को आउट कर डेल स्टेन (Dale Steyn) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Test Wickets) लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टेन ने अपने करियर में खेले गए 93 टेस्ट मैच में 439 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन के 86 टेस्ट मैच में ही 442 विकेट हो गए हैं।
अश्विन ने पहली पारी में 8.5 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी 19.3 ओवरों में 55 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए और स्टेन को पीछे छोड़ दिया।
अश्विन इससे पहले मोहाली में लंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट चटकाए थे।
R Ashwin!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) March 14, 2022
.
.#Cricket #INDvSL #IndianCricket #TeamIndia #raviashwin pic.twitter.com/3kbi4Bbsve