Advertisement

India vs Sri Lanka: रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा एक औऱ रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट की लिस्ट में डेल स्टेन से निकले आगे

India vs Sri Lanka 2nd Test: भारतीय स्पिनर Ravichandran Ashwin ने सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में Dale Steyn को पीछे छोड़ दिया है।

Advertisement
IND vs SL R Ashwin becomes the 8th highest wicket taker in Test cricket overtakes Dale Steyn
IND vs SL R Ashwin becomes the 8th highest wicket taker in Test cricket overtakes Dale Steyn (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 14, 2022 • 03:46 PM

India vs Sri Lanka 2nd Test:  रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन धनंजय डी सिल्वा (1) को आउट कर डेल स्टेन (Dale Steyn) का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट (Most Test Wickets) लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं। स्टेन ने अपने करियर में खेले गए 93 टेस्ट मैच में 439 विकेट चटकाए थे। वहीं अश्विन के 86 टेस्ट मैच में ही 442 विकेट हो गए हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 14, 2022 • 03:46 PM

अश्विन ने पहली पारी में 8.5 ओवरों में 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इसके बाद दूसरी पारी 19.3 ओवरों में 55 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए और स्टेन को पीछे छोड़ दिया। 

Trending

अश्विन इससे पहले मोहाली में लंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने थे। इस मामले में उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 131 टेस्ट मैच में 434 विकेट चटकाए थे।

मुकाबले की बात की जाए तो भारत ने श्रीलंका को 238 रनों के विशाल अंतर से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 252 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम पहली पारी में 109 रनों पर सिमट गई थी पहली पारी में मिली 143 रनों की विशाल बढ़त के बाद भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। तीसरे दिन श्रीलंका की टीम 1 विकेट के नुकसान पर 28 रनों से आगे खेलने उतरी थी और दूसरी पारी में 208 रनों पर ऑलआउट हो गई।   

Advertisement

Advertisement