IND vs WI ODI: भारतीय टीम को लगा झटका, वनडे सीरीज से पहले घर लौटे मोहम्मद सिराज
WI vs IND ODI: भारतीय टीम के गन गेंदबाज मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज से पहले वापस घर लौट चुके हैं।
इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार (27 जुलाई) से होगा। वेस्टइंडीज और इंडिया दोनों ही टीम वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इससे पहले भारतीय खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन टीम के गन गेंदबाज मोहम्मद सिराज वापस स्वदेश लौट चुके हैं। सिराज ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, वह मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इंडियन पेस अटैक को लीड कर रहे थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद अब बीसीसीआई ने सिराज को आराम देने का फैसला किया है। यही वजह है वह अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन और नवदीप सैनी के साथ सिराज वापस घर लौट आए हैं।
Trending
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी जिसमें भी मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यह तो साफ हो चुका है कि आगामी एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट सिराज के वर्कलोड को कम करने की कोशिश कर रहा है। बात करें अगर इंडियन टीम की तो अब वनडे सीरीज में कप्तान रोहित के पास पेस अटैक के रूप में जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मुकेश कुमार मौजूद हैं।
Breaking News #TeamIndia have rested Mohammed Siraj from the #WIvIND ODI series. pic.twitter.com/raL3bKxZvm
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2023
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule
रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली, अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल