इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार (27 जुलाई) से होगा। वेस्टइंडीज और इंडिया दोनों ही टीम वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन इससे पहले भारतीय खेमे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि इंडियन टीम के गन गेंदबाज मोहम्मद सिराज वापस स्वदेश लौट चुके हैं। सिराज ने टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, वह मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इंडियन पेस अटैक को लीड कर रहे थे, लेकिन टेस्ट सीरीज के बाद अब बीसीसीआई ने सिराज को आराम देने का फैसला किया है। यही वजह है वह अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, आर अश्विन और नवदीप सैनी के साथ सिराज वापस घर लौट आए हैं।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी जिसमें भी मोहम्मद सिराज टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसे में यह तो साफ हो चुका है कि आगामी एशिया कप और 50 ओवर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट सिराज के वर्कलोड को कम करने की कोशिश कर रहा है। बात करें अगर इंडियन टीम की तो अब वनडे सीरीज में कप्तान रोहित के पास पेस अटैक के रूप में जयदेव उनादकट, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक और मुकेश कुमार मौजूद हैं।
Breaking News #TeamIndia have rested Mohammed Siraj from the #WIvIND ODI series. pic.twitter.com/raL3bKxZvm
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) July 27, 2023