Advertisement
Advertisement
Advertisement

'केवल एक और ओवर चाहता था ', 100 नहीं बना पाने पर छलका शुभमन गिल का दर्द

वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों में शुभमन गिल ने 64, 43 और नाबाद 98 के स्कोर के साथ 205 रन बनाए। तीसरे वनडे मैच में उनके पास शतक लगाने का शानदार मौका था।

Advertisement
Cricket Image for Ind Vs Wi Shubman Gill Talks About Missing 100
Cricket Image for Ind Vs Wi Shubman Gill Talks About Missing 100 (Shubman Gill)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Jul 28, 2022 • 07:03 PM

शुभमन गिल बारिश के कारण अपने इंटरनेशनल करियर के पहले शतक से चूक गए।  शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद 98 रन बनाए लेकिन, बारिश ने उनके इरादों पर पानी फेर दिया। शुभमन गिल शतक लगाने के बेहद करीब थे लेकिन, क्वींस पार्क ओवल में 36 ओवर के बाद बारिश आई और युवा सलामी बल्लेबाज अपने पहले शतक से चूक गए।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
July 28, 2022 • 07:03 PM

पहले बारिश 24वें ओवर के बाद शुरू हुई जब भारत 115-1 पर था। दो घंटे से अधिक समय तक भारी बारिश जारी रही। जब रुकावट के बाद खेल फिर से शुरू हुआ, तो मैच 40 ओवर का हो चुका था। उस वक्त गिल और श्रेयस अय्यर क्रीज पर डंटे हुए थे। लेकिन, जब दूसरी बार बूंदाबांदी शुरू हुई तो वो गिल के लिए निराशा लाई। 

Trending

मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान गिल ने इस बात का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं शतक लगाने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन बारिश मेरे नियंत्रण में नहीं है। मैं बहुत निराश था कि मैं पहले दो एकदिवसीय मैचों में कैसे आउट हुआ। मैंने बॉल के अनुसार खेलने की कोशिश की थी।'

यह भी पढ़ें: 

3 खिलाड़ी जो 35 साल के रोहित शर्मा के संन्यास के बाद वनडे में कर सकते हैं उन्हें रिप्लेस

शुभमन गिल ने आगे कहा, 'मैं केवल एक और ओवर चाहता था, मैं उसकी उम्मीद कर रहा था। विकेट ने तीनों मैचों में शानदार खेल दिखाया। गेंद 30 ओवर के बाद थोड़ा ग्रिप कर रही थी। मेरे प्रदर्शन से मैं खुश हूं।'

Advertisement

Advertisement