IND vs ENG, 1st Test Day: केएल राहुल-ऋषभ पंत ने संभाली पारी, टीम इंडिया की बढ़त हुई 159 रन (Image Source: Twitter)
India vs England 1st Test Day 4: भारतीय क्रिकेट टीम ने लीड्स के हेडिंग्ले में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही भारत की कुल बढ़त 159 रन की हो गई है।
भारतीय टीम चौथे दिन 2 विकेट के नुकसान पर 90 रन से आगे खेलने उतरी थी और शुरूआत अच्छी नहीं रही। कप्तान शुभमन गिल में 8 रन के निजी स्कोर पर आउट होकर पेवलियन लौटे। इसके बाद केएल राहुल ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर पारी को संभाला और चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हो चुकी है।
राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और 157 गेंदों में 72 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं पंत ने 59 गेंदों में नाबाद 31 रन जोड़े।