5th Test: रोहित-शुभमन के धमाकेदार शतक के आगे इंग्लैंड पस्त, भारत ने पहली पारी में बनाई 46 रन की बढ़त (Image Source: Google)
कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Shubman Gill) की शानदार पारियों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पहली पारी में भारत की बढ़त 46 रन की हो गई है।
भारतीय टीम दूसरे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन से आगे खेलने उतरी। पहले सत्र में भारत ने कोई विकेट नहीं गवाया और रोहित-शुभमन ने 129 रन जोड़े। दोनों ही बल्लेबाजों ने सीरीज में अपना दूसरा शतक बनाया। रोहित 160 गेंदों में 102 रन बनाकर और शुभमन 142 गेंदों में 101 रन बनाकर नाबाद रहे।
इंग्लैंड के लिए फिलहाल एकमात्र विकेट शोएब बशीर ने लिया है।