Advertisement

न्यूजीलैंड ए के खिलाफ भारत ए के गेंदबाजों का कमाल, केवल 211 रन पर हुई ऑलआउट

विजयवाड़ा, 30 सितंबर | गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड-ए को बैकफुट पर धकेल दिया है। मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने किवी टीम अपनी पहली पारी

Advertisement
न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए
न्यूजीलैंड ए बनाम भारत ए ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 30, 2017 • 06:31 PM

विजयवाड़ा, 30 सितंबर | गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंडिया-ए ने दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच के पहले दिन शनिवार को न्यूजीलैंड-ए को बैकफुट पर धकेल दिया है। मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने किवी टीम अपनी पहली पारी में 211 रनों पर ही ढेर हो गई। हालांकि दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए ने भी 33 रनों पर अपना एक विकेट खो दिया है।  स्टम्प्स तक प्रियंक पांचाल 14 और श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 30, 2017 • 06:31 PM

 IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

न्यूजीलैंड-ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन शार्दूल ठाकुर और कर्ण शर्मा की आगुआई में मेजबान टीम के गेंदबाजों के सामने वह बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। शार्दूल और कर्ण ने तीन-तीन विकेट लिए। शहबाज नदीम को दो विकेट मिले। 

न्यूजीलैंड ने 34 रनों पर ही अपने तीन विकेट खो दिए थे। यहां से जीत रावल (48) और कोलिन मुनरो (65) ने चौथे विकेट के लिए 92 रनों की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 116 के कुल स्कोर पर शार्दूल ने रावल को अर्धशतक पूरा करने से दो रनों से रोक उन्हें पवेलियन भेज दिया। 

मुनरो 150 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना किया और आठ चौके तथा दो छक्के लगाए।  अंत में टिम सेल्र्फट ने 44 रनों की पारी खेल टीम के लिए संघर्ष किया लेकिन दूसरे छोर पर कोई बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका।  IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें

अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंडिया-ए का खाता भी नहीं खुला था कि रवि कुमार समर्थ पवेलियन लौट लिए। हालांकि इसके बाद पांचाल और अय्यर ने दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया-ए को दूसरा झटका नहीं लगने दिया। 

Trending

Advertisement

Advertisement