IN-A Women vs NZ Women: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के पहले वार्मअप मुकाबले में गुरुवार, 25 सितंबर को इंडिया-ए वुमेंस ने DLS मेथड के तहत न्यूजीलैंड वुमेंस को 4 विकेट से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इस मुकाबले में टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज़ शेफाली वर्मा ने 49 गेंदों पर 70 रनों की तूफानी अर्धशतकीय पारी खेली।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये मुकाबला बेंगुलरु के बीसीसीआई सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस के ग्राउंड बी पर खेला गया था जिसमें न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी। जान लें कि कीवी टीम की बैटिंग के दौरान विकेटकीपर बैटर इजाबेल गेज स्टार प्लेयर रहीं, जिन्होंने सबसे बड़ी इनिंग खेलते हुए 100 गेंदों पर 15 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 101 रन बनाए।
उनके अलावा सोफी डिवाइन ने 29 गेंदों पर 34 रन, जेस केर ने 36 गेंदों पर 36 रन और मैडी ग्रीन ने 35 गेंदों पर 30 रन जोड़े। इस तरह कीवी टीम 50 ओवर के अंत तक 9 विकेट खोकर 273 रन बनाने में कामियाब हुई। दूसरी तरफ बात करें अगर भारतीय गेंदबाज़ों की तो सयाली सतघरे ने 9 ओवर में 45 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं टिटास साधु, प्रिया मिश्रा, साइमा ठाकोर, तनुजा कंवर, मिन्नु मनी, और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।