वर्ल्ड कप 2015 के लिए भारत की 30 सदस्य़ संभावित टीम का एलान, सहवाग और युवराज को नहीं मिली जगह
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए भारतीय टीम में खेलने वाले 30 संभावित खिलाड़ियों की आज घोषणा कर दी गयी है। संभावितों में वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और गौतम गंभीर को जगह नहीं दी गयी है
गुरूवार/4 दिसंबर (ऩई दिल्ली) क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के लिए भारतीय टीम में खेलने वाले 30 संभावित खिलाड़ियों की आज घोषणा कर दी गयी है। संभावितों में वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह, जहीर खान, युवराज सिंह और गौतम गंभीर को जगह नहीं दी गयी है। संभावितों में चयन न होने से इन खिलाड़ियों का करियर समाप्त माना जा रहा है। वहीं कुलदीप यादव और परवेज रसूल को भी संभावितों में जगह दी गयी है। देवधर ट्राफी सेमीफाइनल में 151 रन बनाने वाले बंगाल के बल्लेबाज मनोज तिवारी और फाइनल में गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले अशोक डिंडा को भी संभावितों में शामिल किया है।
वर्ल्ड कप के लिए 30 संभावित खिलाड़ी
Trending
भारत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, रॉबिन उथप्पा, विराट कोहली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, केदार जाधव, मनोज तिवारी, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, संजू सैमसन, आर अश्विन, परवेज रसूल ,कर्ण शर्मा, अमित मिश्रा, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, वरुण आरोन, धवल कुलकर्णी, स्टुअर्ट बिन्नी, मोहित शर्मा, अशोक डिंडा, कुलदीप यादव और मुरली विजय
(Cricketnmore)