Virat Kohli ने ICC ODI Rankings में मचाई उथल-पुथल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच में ठोके थे 302 रन (Image Source: Google)
ICC ODI Rankings: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले वह चौथे स्थान पर थे। कोहली अब साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से सिर्फ 8 पॉइंट्स पीछे हैं, जो नंबर 1 पर बने हुए हैं।
कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रमश: 135 रन, 102 रन और नाबाद 65 रन की पारी खेली थी, जिसकी बदौलत भारत ने सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की। तीन मैच मे 302 रन बनाने के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था।