Advertisement

IND vs AUS: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता, अश्विन ने लिए 8 विकेट

भारत ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 1 पारी और 132 रन से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मैच में अश्विन ने भारत के लिए 8 विकेट चटकाए।

Advertisement
Cricket Image for IND vs AUS: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता, अश्विन ने लिए 8
Cricket Image for IND vs AUS: भारत ने पहला टेस्ट मैच एक पारी और 132 रनों से जीता, अश्विन ने लिए 8 (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Feb 11, 2023 • 02:21 PM

IND vs AUS 1st Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही जीत लिया है। पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 8-8 विकेट लिए। जबकि बल्ले से भारतीय टीम ने पहली पारी में ही इतने रन बना दिए कि उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना ही नहीं पड़ा। आइए आपको इस टेस्ट मैच के तीनों दिनों का हाल बताते हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
February 11, 2023 • 02:21 PM

पहले दिन का हाल

Trending

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए जबकि भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे।

दूसरा दिन का हाल

इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा के शतक और रविंद्र जडेजा- अक्षर पटेल के अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने दूसरे दिन ही 144 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए थे और जडेजा के साथ अक्षर भी अर्द्धशतक बनाकर खेल रहे थे।

तीसरे दिन का हाल

Image

जब तीसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो भारत ने जडेजा का विकेट जल्दी गंवा दिया। जडेजा 70 रन बनाकर टॉड मर्फी का शिकार हुए लेकिन इसके बाद अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए भारत को 400 के स्कोर तक पहुंचाकर लीड को 223 रनों तक पहुंचा दिया। हालांकि, अक्षर पटेल को मलाल होगा कि वो शतक से महज 16 रन दूर रह गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में पदार्पण कर रहे टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 47 ओवर में 124 रन देकर 7 विकेट चटकाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो शुरुआत से ही उनमें डर और दबाव दिखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे दिन दो सेशन के भीतर ही 91 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और ये मैच एक पारी और 132 रनों से हार गई। भारत के लिए दूसरी पारी में अश्विन ने 5 और जडेजा ने 2 विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement