IND vs AUS 1st Test : भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही जीत लिया है। पहली पारी में 177 रनों पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 91 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई। इस मैच में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 8-8 विकेट लिए। जबकि बल्ले से भारतीय टीम ने पहली पारी में ही इतने रन बना दिए कि उन्हें दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरना ही नहीं पड़ा। आइए आपको इस टेस्ट मैच के तीनों दिनों का हाल बताते हैं।
पहले दिन का हाल
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन पूरी टीम पहले ही दिन 177 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए जबकि भारत के लिए गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने 5 और रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए थे। इसके बाद पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए थे।