Cricket Image for 3rd ODI: मिताली राज के रिकॉर्डतोड़ अर्धशतक से भारत को मिली रोमांचक जीत, इंग्लैंड क (Image Source: Twitter)
कप्तान मिताली राज (नाबाद 75) की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यहां के न्यू रोड मैदान पर शनिवार क खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। 38 साल की मिताली अपनी इस पारी के दौरान 12 रन बनाने के साथ ही महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बन गईं। मिताली ने इंग्लैंड की ही चार्लोट एडवडर्स को पीछे छोड़ा जिनके नाम 10273 रन हैं।
मिताली ने अपनी इस पारी में 86 गेंदों का सामना कर आठ चौके लगाए और भारत को 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवरों में हासिल करने में मदद की। यह मैच 47-47 ओवरों का था।