2nd Test: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, केपटाउन में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर किया खास कारनामा (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेले गए दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म की। बता दें कि पहली बार केपटाउन के मैदान पर कोई एशियाई टीम टेस्ट मैच जीती है।
79 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को दूसरी पारी में 44 रन के कुल स्कोर पर यशस्वी जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद शुभमन गिल (10) और विराट कोहला (12) भी विकेट गिरा। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा एक छोर पर टिके रहे औऱ भारत को जीत की दहलीज पार कराई। जायसवाल ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए, वहीं रोहित ने नाबाद 17 रन की पारी खेली। भारत ने सिर्फ 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली।
साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर, कागिसो रबाडा और मार्को यान्सेन ने 1-1 विकेट लिया।