भारत ने साउथ अफ्रीका को दी 8 विकेट से करारी शिकस्त, भारत पहुंचा सेमीफाइनल में
लंदन, 11 जून | भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए
लंदन, 11 जून | भारत ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप-बी के अहम मुकाबले में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेटों से करारी मात देते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 191 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस छोटे लक्ष्य को भारत ने 38 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।
हिन्दी में मैच का स्कोरकार्ड
भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। उन्होंने 83 गेंदों का सामना किया और 12 चौकों के साथ एक छक्का लगाया। कप्तान विराट कोहली ने 101 गेंदों में सात चौके और एक छक्के की मदद से 76 रनों की पारी खेली। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप
Trending
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका शुरू से ही खुलकर नहीं खेल सकी और 44.3 ओवरों में 191 रनों पर ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक 53 रन क्विंटन डी कॉक ने बनाए।