IND vs SA: कुलदीप ने बरपाया कहर, भारत ने 12 साल बाद अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका को हराई वनडे सीरीज (Image Source: BCCI)
टी-20 सीरीज अपने नाम करने के बाद भारत ने वनडे सीरीज भी 2-1 से जीतने के लिए साउथ अफ्रीका को अरुण जेटली स्टेडियम में मंगलवार को निर्णायक मैच में 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। 12 साल बाद भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीको को वनडे सीरीज हराई है।साउथ अफ्रीका के 99 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 105 बनाकर लक्ष्य को पूरा कर लिया। टीम की ओर से शुभमन गिल (49) और श्रेयस अय्यर (नाबाद 28) ने सबसे ज्यादा रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से ब्योर्न फोर्टुइन और लुंगी एनगिडी ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारतीय सलामी बल्लेबाज कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत की, जिसमें कई शानदार शॉट लगाए। लेकिन कप्तान धवन (8) बदकिस्मत रहे और रन आउट हो गए। इस प्रकार भारत को पहला झटका 42 रन पर लगा।