रोहित शर्मा के 264 के जवाब में 251 पर सिमटी पूरी श्रीलंकन टीम
रोहित शर्मा की 264 रन की अतुल्य पारी की बदौलत भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 153 रन से हरा दिया। श्रीलंका की पूरी टीम रोहित शर्मा के बराबर भी रन नहीं बना पाई और 43.1 ओवर में 251
13 नवंबर/कोलकाता (Cricketnmore) । रोहित शर्मा की 264 रन की अतुल्य पारी की बदौलत भारत ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका को 153 रन से हरा दिया। श्रीलंका की पूरी टीम रोहित शर्मा के बराबर भी रन नहीं बना पाई और 43.1 ओवर में 251 रन पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रोहित ने अपनी पारी के दौरान जमकर चौकों और छक्कों की बरसात की और 173 गेंदों पर 33 चौकों और 9 छक्कों की बदौलत 264 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। वह वन डे क्रिकेट में दो दोहरे शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
405 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही और 0 रन के स्कोर पर कुशल परेरा के रूप में पहला झटका लगा, कुशल परेरा (0) का खराब फॉर्म आज भी जारी रहा । इसके बाद 50 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते श्रीलंका के तीन बड़े बल्लेबाज महेला जयवर्धने (2),तिलकरत्ने दिलशान (34) और दिनेश चांदिमल(9) वापस पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (75) लहीरू थिरिम्माने (59) ने मिलकर श्रीलंकन पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 118 रन जोड़े। इसके अलावा थिसारा परेरा ने 29 रन की पारी खेली। परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंका का कोई खिलाड़ी क्रीज पर नहीं टिक पाए और पूरी श्रीलंकन पारी 251 रन पर सिमट गई।
Trending
भारत का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ और 10 हफ्ते तक बाहर रहने वाले रोहित शर्मा ने 264 रन की पारी खेलकर वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में सर्वाधिक व्यक्तिगत पारी का नया वर्ल्ड रकॉर्ड बनाया और वीरेंद्र सहवाग के 219 रन के रिकॉर्ड को तोड़ा जो उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था। रोहित को अपनी पारी के दौरान 4 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और डबल सेंचुरी ठोक डाली। डबल सेंचुरी बनाने के बाद भी श्रीलंकन फिल्डर्स ने उन्हों दो जीवनदान दिए। रोहित ने पूरे 50 ओवर तक गेंदबाजी की और भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए।
सलामी बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे और रोहत शर्मा ने मिलकर टीम को तेज शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़े। एंजेलो मैथ्यूज ने रहाणे (28) को एलबीडब्लयू आउट कर के भारत को पहला झटका दिया। इसके बाद क्रीज पर आए अंबाती रायुडू सिर्फ 8 रन ही बना पाए। इसके बाद रोहित ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर तेजी से रन बटोरे और 155 गेंदों में 202 रन की पार्टनरशिप की। हड़बड़ी में रन लेने के चक्कर में कोहली रन आउट हो गए,आउट होने से पहले उन्होंने 66 रन की पारी खेली। इससे पहले जब कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला दोहरा शतक लगाया था उस मैच में भी रोहित के साथ खेलते हुए विराट कोहली रन आउट हुए थे। रोहित ने रॉबिन उथप्पा के साथ मिलकर 9.4 ओवर में 128 रन जोड़े जिसमें रोहित शर्मा ने 109 रन बनाए और भारत ने 5 विकेट के नुकसान पर 404 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।