भारत बनाम जिम्बाब्वे ()
हरारे, 22 जून (CRICKETNMORE) : भारतीय क्रिकेट टीम ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेली गई तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला के अंतिम मैच में बुधवार को जिम्बाब्वे को रोमांचक मुकाबले में तीन रनों से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली है।
भारत ने पहले खेलते हुए जिम्बाब्वे को 139 रनों का लक्ष्य दिया था। जिम्बाब्वे की टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और पूरे 20 ओवर खेलने के बाद छह विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना सकी।
जिम्बाब्वे को अंतिम ओवर में 21 रनों की जरूरत थी, लेकिन पूरी कोशिश करने के बाद भी जिम्बाब्वे के बल्लेबाज जरूरी रन नहीं बना पाए।