ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली शानदार जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान को पछाड़कर आईसीसी वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में नंबर 1 टीम बन गई है। भारत टेस्ट औऱ टी-20 इंटरनेशनल में पहले ही नंबर 1 थी और सब फॉर्मेट में पहले स्थान पर पहुंच गई है। भारत पुरुष क्रिकेट इतिहास की दूसरी टीम बन गई है जो तीनों फॉर्मेट मे एक साथ नंबर 1 टीम बनी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह कारनामा किया था।
ऑस्ट्रेलिया पर जीत के बाद भारत के 116 पॉइंट्स हो गए हैं, पाकिस्तान से एक ज्यादा। हालांकि अगर सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबले ऑस्ट्रेलिया जीत जाती है तो भारतीय टीम का नंबर 1 का ताज छिन जाएगा।
इस महीने भारत, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया टीम नंबर 1 की रेस में थी। एशिया कप के बाद पाकिस्तान नंबर 1 थी, जबकि टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था। भारत अपना आठवां एशिया कप खिताब जीतकर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंची थी।
*August 2012
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 22, 2023