ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने बनाए 352 रन औऱ साथ ही पहली दफा वर्ल्ड कप में किया यह कारनामा
9 जून। शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर जारी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है। विश्व कप
9 जून। शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर जारी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है।
विश्व कप में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा योग है। साथ ही विश्व कप में यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा योग है।
Trending
धवन ने 109 गेंदों पर 16 चौके लगाए। वनडे में धवन का यह 17वां जबकि विश्व कप मुकाबलों में तीसरा शतक है।
कोहली ने 77 गेंदों पर 82 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। इनके अलावा, रोहित शर्मा (57), हार्दिक पांड्या (48), महेंद्र सिंह धोनी (27) ने अहम योगदान दिए।
आस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन कल्टर नाइल को एक-एक विकेट मिला जबकि मार्कस स्टोइनिस ने दो विकट चटकाए।
India becomes the first team to record over 350 against Australia in World Cup history #CWC19
— Vishal Bhagat (@VishalSports123) June 9, 2019