ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम ने बनाए 352 रन औऱ साथ ही पहली दफा वर्ल्ड कप में किया यह कारनामा Imag (Twitter)
9 जून। शिखर धवन (117) और कप्तान विराट कोहली (82) की दमदार पारी की बदौलत भारतीय क्रिकेट ने यहां केनिंग्टन ओवल मैदान पर जारी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया को 353 रनों का लक्ष्य दिया है।
विश्व कप में यह भारत का चौथा सबसे बड़ा योग है। साथ ही विश्व कप में यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा योग है।
धवन ने 109 गेंदों पर 16 चौके लगाए। वनडे में धवन का यह 17वां जबकि विश्व कप मुकाबलों में तीसरा शतक है।