ग्रेटर नोएडा, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन पर मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 555 रनों की विशाल बढ़त हासिल करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन इंडिया ब्लू ने पहले इंडिया ग्रीन की पारी 61 ओवरों में 237 रनों पर समेट दी और उसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बना लिए हैं। PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें।
दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 49 और गंभीर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।
दिन का खेल इंडिया ग्रीन की पहली पारी से शुरू हुआ, लेकिन मुरली विजय (6) चौथे ओवर में ही चलते बने। रॉबिन उथप्पा (41) थोड़ी देर टिके रहे, लेकिन जलज सक्सेना (13) और सौरभ तिवारी (26) छोटी-छोटी साझेदारियां कर पवेलियन लौट गए।