Advertisement

दलीप ट्रॉफी : इंडिया ब्लू ने ली 555 रनों की बढ़त, मैच पर कसा शिकंजा

ग्रेटर नोएडा, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन पर मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 555 रनों की विशाल बढ़त हासिल करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस लिया

Advertisement
दलीप ट्रॉफी इमेज
दलीप ट्रॉफी इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 07, 2016 • 12:32 AM

ग्रेटर नोएडा, 6 सितम्बर (CRICKETNMORE): गौतम गंभीर की कप्तानी वाली इंडिया ब्लू ने दलीप ट्रॉफी के मैच में इंडिया ग्रीन पर मैच के तीसरे दिन मंगलवार को 555 रनों की विशाल बढ़त हासिल करते हुए मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में चल रहे चार दिवसीय मैच के तीसरे दिन इंडिया ब्लू ने पहले इंडिया ग्रीन की पारी 61 ओवरों में 237 रनों पर समेट दी और उसके बाद बिना कोई विकेट गंवाए 85 रन बना लिए हैं। PHOTOS: बेहद ही सेक्सी और बोल्ड है ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर होली फलिंग, देखिए तस्वीरें।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 07, 2016 • 12:32 AM

दिन का खेल खत्म होने तक मयंक अग्रवाल 49 और गंभीर 36 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Trending

दिन का खेल इंडिया ग्रीन की पहली पारी से शुरू हुआ, लेकिन मुरली विजय (6) चौथे ओवर में ही चलते बने। रॉबिन उथप्पा (41) थोड़ी देर टिके रहे, लेकिन जलज सक्सेना (13) और सौरभ तिवारी (26) छोटी-छोटी साझेदारियां कर पवेलियन लौट गए।

इंडिया ग्रीन के लिए पार्थिव पटेल (55) और कप्तान सुरेश रैना (52) ही उपयोगी पारियां खेल सके। पार्थिव ने 80 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाया, जबकि रैना ने टेस्ट की प्रकृति के विपरीत तेज हाथ दिखात हुए 43 गेंदों में आठ चौके और एक छक्का जड़ दिया।

इंडिया ब्लू के लिए मोहित शर्मा और परवेज रसूल ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट हासिल किया।

इंडिया ब्लू ने पहली पारी में मयंक (161), चेतेश्वर पुजारा (166) और शेल्डन जैक्सन (105) के तीन-तीन शतकों की मदद से पहली पारी में 707 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस स्कोर में कप्तान गंभीर (90), कर्ण शर्मा (57) और दिनेश कार्तिक (48) की भूमिका भी अहम रही। PHOTOS: क्रिकेटर मनोज तिवारी और वाइफ की बेहद ही सेक्सी और हॉट तस्वीरें देखकर जाएंगे दंग।

इस मैच की विजेता टीम फाइनल में युवराज सिंह की कप्तानी वाली इंडिया रेड से भिड़ेगी।

Advertisement

TAGS
Advertisement