India-born cricketer Pushkar Sharma to play for his adopted country Kenya (Image Source: IANS)
अफ्रीकी क्रिकेट सर्किट में खेलने वाले भारत में जन्मे क्रिकेटर पुष्कर शर्मा (Pushkar Sharma) को केन्याई राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में पहली बार शामिल किया गया है। इससे पहले, नवंबर 2022 में पुष्कर ने केन्या के लिए रवांडा में आयोजित आईसीसी मेन्स टी20 वल्र्ड कप सब रीजनल अफ्रीका ए क्वालीफायर में डेब्यू किया था।
केन्याई राष्ट्रीय टीम में अपने चयन पर पुष्कर ने कहा, मैं अपनी क्रिकेट यात्रा को बढ़ावा देने के लिए इंडियाफस्र्ट लाइफ के निरंतर समर्थन की सराहना करता हूं। उनके वित्तीय समर्थन के बिना, मैं अपने करियर में इतनी दूर तक नहीं पहुंच पाता।
उन्होंने कहा, इंडियाफस्र्ट लाइफ ने जब मैं अपने पिता की लाइलाज बीमारी से जूझ रहा था तब हर सुख-दु:ख में मेरा साथ दिया। एक ऐसे संगठन द्वारा समर्थित होना मेरे लिए गर्व की बात है जो हमेशा अपने मूल्यों पर खरा उतरता है।