भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का मानना है कि भारत टी20 में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के बिना भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। इस पर और स्पष्टीकरण देते हुए नेहरा ने कहा कि पंत का आउट ऑफ फॉर्म होना चिंता का विषय है क्योंकि वो खराब शॉट खेलकर एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं।
पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई घरेलू टी-20 सीरीज में भारत की कप्तानी कर रहे थे लेकिन इस पूरी सीरीज में उनका बल्ला उनसे रूठा हुआ दिखा।आखिरी मैच बारिश की वजह से धूल गया जिसके चलते ये सीरीज 2-2 से बराबरी पर रही और ट्रॉफी दोनों टीमों को शेयर करनी पड़ी। बल्ले से फ्लॉप रहने के अलावा पंत इस सीरीज में एक बार भी टॉस नहीं जीत पाए।
आशीष नेहरा ने क्रिकबज पर बातचीत करते हुए कहा, "वो एक टैक्टिकल परिवर्तन कर सकता है। वो क्रीज का इस्तेमाल कर सकता है और तय कर सकता है कि वो कहां खड़ा होगा। वो जिस तरह से आउट हो रहा है उसे देखकर लगता है कि उसे ऑफ स्टंप की ओर बढ़े ताकि वो गेंद के और करीब आ सके।”