Advertisement

चीफ सलेक्टर अगरकर ने शमी की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी तेज गेंदबाज की वापसी

भारत के चीफ सलेक्टरअजीत अगरकर ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट पर बड़ा अपडेट दिया है और बताया की उनकी वापसी कब होगी।

Advertisement
चीफ सलेक्टर अगरकर ने शमी की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी तेज गेंदबाज की वापसी
चीफ सलेक्टर अगरकर ने शमी की चोट पर दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी तेज गेंदबाज की वापसी (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 22, 2024 • 07:46 PM

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे है। शमी अपनी चोट से उबर रहे है और उन्होंने गेंदबाजी की प्रैक्टिस भी करनी शुरू कर दी है। अब सभी के मन में ये सवाल उठ रहा है शमी की वापसी कब होगी इस चीज से पर्दा चीफ सलेक्टर अजीत अगरकर ने उठा दिया है। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 22, 2024 • 07:46 PM

अगरकर ने टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "हम जानते हैं कि वे लोग कौन हैं, इस समय कुछ चोटें हैं और उम्मीद है कि वे वापस आ जाएंगे। शमी ने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है, जो एक अच्छा संकेत है। 19 सितंबर को पहला टेस्ट (बांग्लादेश के खिलाफ) है और हमेशा यही लक्ष्य था। मुझे नहीं पता कि यह उनके ठीक होने की समयसीमा है या नहीं, इसके बारे में एनसीए के लोगों से पूछना होगा।"

Trending

आपको बता दे कि टखने की चोट के कारण दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी घर से बाहर साउथ अफ्रीका और घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप भी, जिसे भारत ने जीता वो नहीं खेल पाए थे। वो अब कब वापसी करेंगे इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज शमी ने 64 टेस्ट मैच खेले है और 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए है। शमी के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 23.68 की औसत और 5.56 के इकॉनमी रेट की मदद से 195 विकेट अपनी झोली में डालें है। टी20 इंटरनेशनल की बात करें तो शमी ने भारत को 23 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 8.94 के इकॉनमी रेट की मदद से 24 विकेट हासिल किये है। 

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

वहीं भारतीय टीम की बात करे तो वो 27 जुलाई से श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी। इस सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे। 

Advertisement

Advertisement