भारत की जीत में बने कई बड़े रिकॉर्ड ()
22 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। बेहद ही रोमांचक मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हाराकर सीरीज पर 2- 1 से कब्जा कर लिया। आज हरारे मे हुए बेहद ही शानदार मैच में एक तरफ जहां भारत के कप्तान धोनी ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले कप्तान रिकी पोटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी की तो इसके अलावा कई खिलाड़ियों ने आज कई रिकॉर्ड बनाए। आईए जानते हैं धोनी के अलावा किस – किस खिलाड़ियोंम ने आज रिकॉर्ड बनाए।
# जिम्बाब्वे सीरीज में यह पहली बार हुआ जब भारत की टीम को मैच में पहली बार बल्लेबाजी करने का मौका मिला
# भारत के लिए टी- 20 में आज पहली दफा ऐसा हुआ जब भारत की टीम बल्लेबाजी करने उतरी तो पहला ओवर मेडन रहा जहां भारत के ओपनर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके।