U19 World Cup 2024: Musheer Khan ने बल्ले औऱ गेंद से मचाया धमाल, भारत ने न्यूजीलैंड को 214 रनों से रौंदा
मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंडर प्रदर्शन और सौंमी पांडे (Saumy Pandey) की बेहतरीन गेंदबाजी ते दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्लोमफ़ोन्टेन ते मैंगौंग ओवल में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स राउंड...
मुशीर खान (Musheer Khan) के ऑलराउंडर प्रदर्शन और सौंमी पांडे (Saumy Pandey) की बेहतरीन गेंदबाजी ते दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने ब्लोमफ़ोन्टेन ते मैंगौंग ओवल में खेले गए आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर सिक्स राउंड के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 214 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। 296 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 28.1 ओवर में 81 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुशीर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की अंडर 19 टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बनाए। मुशीर ने 126 गेंदों में 13 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 131 रन की पारी खेली। वहीं आदर्श सिंह ने 58 गेंदों में 52 रन बनाए।
Trending
न्यूजीलैंड के लिए मेसन क्लार्क ने 4 विकेट, यान त्सोर्गस,इवाल्ड श्रेडर, ज़ैक कमिंग और ओलिवर तेवतिया ने 1-1 विकेट हासिल किया।
India's Dominance In the U19 World Cup continues..#INDvNZ #U19WorldCup #Cricket #India pic.twitter.com/4F8u6LL0rA
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 30, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के लिए कोई खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं कर सका। कप्तान ऑस्कर जैकसन ने सबसे ज्यादा 19 रन बनए। टीम के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Also Read: Live Score
भारत के लिए सौमी पांडे ने 19 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा राजू लिम्बानी और मुशीर खान ने 2-2 विकेट, नमन तिवारी और अर्शिन कुलकर्णी ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।