कोलकाता, 3 नवंबर (CRICKETNMORE)| टी-20 प्रारुप में विश्व विजेता होने के बाद भी वेस्टइंडीज टीम के कप्तान कार्लोस ब्राथवेट ने कहा कि रविवार से शुरू हो रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भारत जीत का प्रबल दावेदार है। ब्राथवेट ने मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "भारत घर में किसी भी प्रारुप में शानदार टीम है। खासकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) और भारत में टी-20 स्टार होने के कारण, मुझे लगता है कि वह जीत की प्रबल दावेदार हैं।"
भारत ने विंडीज को टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी तो वहीं पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया। टी-20 में हालांकि भारत विंडीज से आखिरी चार मैचों में नहीं जीता है। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
ब्राथवेट ने कहा, "हम अंडरडॉग के तमगे के आदि हो चुके हैं, लेकिन इस बार हम इसे अलग तरीके से लेंगे, लेकिन यह ऐसी बात नहीं जिस पर हम शर्मिदा हैं।"